पिथौरागढ़, मई 21 -- पिथौरागढ़ में खेल विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 बॉक्सिंग खेल में संचालित स्पोर्ट्स हॉस्टल और कॉलेज में प्रवेश को दो दिवसीय चयन ट्रायल संपन्न हुआ। ट्रायल में सफल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। यहां सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचे 92 बालक और 12 बालिका कुल 104 खिलाड़ियों ने दम दिखाया। यहां खेल विशेषज्ञ ललित मोहन कुंवर, श्याम सिंह डांगी, जीवन प्रकाश, प्रताप सिंह, कुलदीप चौहान, रविन्द्र सिंह, निखिल महर, जर्नादन सिंह वल्दिया, विनोद सिंह वल्दिया, डॉ. पुष्कर सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...