उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। खेल में ग्रामीण प्रतिभाओं के निखारने के लिए स्पोर्ट्स हब तैयार किए गए है। इन हबों (खेल मैदान) से खेल क्षेत्र में बढ़ने की इच्छा रखने वालों खिलाड़ियों को खुद को तैयार जिले से प्रदेश औ देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर रहेगा। डीएम गौरांग राठी की पहल पर अभी फिलहाल 18 ग्राम पंचायतों में जमीन की बंदोबस्त के हिसाब से इन्हें स्थापित किया गया है। बाकी आगे सभी पंचातयों में इन हबों के निर्माण का काम पूरा होगा। रविवार को डीएम गौरांग राठी की पहल पर जनपद में बनाए गए 18 ग्रामीण स्पोर्ट्स हब का सांसद साक्षी महाराज ने बिछिया के सराय कटियान से उद्घाटन किया। डीएम ने कहा पूरे जनपद में ग्रामीण स्पोर्ट्स हब बनाए जाएंगे। इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, लंबी कूद आदि खेलों की व्यवस्था व सुविधा है। हब में खिलाड़िय...