पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। शहर के इनीशियम ग्लोबल स्कूल मैदान पर फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के 11वें लीग मैच मैं स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहजहांपुर ने क्रिकेट मैवरिक्त को 32 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। शमित दास शर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए की। टीम ने 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर स्कोर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। नितिन मौर्य ने सर्वाधिक रन 42 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। महित ने 42 रन की पारी खेली। क्रिकेट मैवरिक्स के आरव शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके जवाब में क्रिकेट मैवरिक्स 196 रन बनाकर आउट हो गई। विराट सक्सेना ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेल...