हरदोई, जून 28 -- हरदोई। क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर बालक,बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जूनियर बालक वर्ग अन्डर 19 फुटबाल बालक की प्रतियोगिता दो जुलाई, जूनियर बालिका वर्ग अन्डर 19 की प्रतियोगिता पांच जुलाई तथा जूनियर बालक, बालिका एथलेटिक्स की प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई को होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय की इच्छुक टीमों में खिलाड़ी का नाम, पता, विद्यालय, कालेज का नाम, आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नम्बर टीम की सूची में अंकित होना चाहिए। विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किये जायेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...