हाथरस, दिसम्बर 27 -- हाथरस - जिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता व महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। केंद्र के जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के प्रथम विजेता प्रतियोगियों के लिए आयोजित हुई जिसमें ब्लाक सहपऊ, सासनी, मुरसान, हाथरस व सादाबाद की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रारम्भ पर काशीनरेश यादव उप क्रीडाधिकारी मनीष कुमार, जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत व लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मुरसान व द्वितीय सासनी रही। महिला खो-खो प्रतियोगिता में प्र...