श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। डीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा का शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम की भौतिक स्थिति, उपलब्ध खेल सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही खेल गतिविधि बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अश्विनी पांडेय ने स्टेडियम परिसर की एथलेटिक्स सिंथेटिक ग्राउंड को दृष्टिगत रखते हुए बाउंड्रीवाल की लंबाई बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का जायजा लिया। यहां संचालित विभिन्न खेलों व उनके प्रशिक्षकों की उपलब्धता, योग्यता तथा कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में जिला एवं राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों के आयोजन की आवश...