उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले दिन वॉलीबाल व फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। वॉलीबाल प्रतियेगिता में आजाद क्लब और स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजयी हुई। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय फुटबॉल और वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल और वरिष्ठ वॉलीबाल खिलाड़ी असगर बेग ने किया। बालिका वर्ग में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में छह टीम व बालक वर्ग में आयोजित फुटबाल में आठ टीम ने भाग लिया। वॉलीबाल प्रतियोगिता पहला मैच आजाद क्लब और स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम के बीच खेला गया। इसमें आजाद क्लब ने 25- 22 से जीत हासिल की। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय टीम के बीच खेला गया। इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की ट...