आगरा, फरवरी 13 -- सोरों स्थित स्पोट्स स्टेडियम पर गुरूवार से ओपन स्टेट आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता 15 फरवरी तक खेली जाएगी। कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने खो-खो की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गुरूवार को स्पोर्टस स्टेडियम पर प्रदेश के 10 जनपदों बिजनौर, मुरादाबाद, गाजीपुर, देवरिया, श्रावस्ती, जौनपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ व श्रावस्ती के बीच खेले गए मैच में श्रावस्ती दो प्वाइंट से विजेता रही। देवरिया व मेरठ की टीमों के बीच खेला गया मैच देवरिया ने जीता। इसी तरह प्रयागराज, गाजीपुर, मेरठ, देवरिया, जौनपुर की टीमों ने अपने लीग मैच जीते हैं। खो-खो प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से कासगंज के उपक्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह, वरूण चौहान...