सीतापुर, अगस्त 14 -- सीतापुर, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय ने बुधवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में तिरंगा रैली का आयोजन किया। जिसमें स्टेडियम के सभी प्रशिक्षार्थियों, प्रशिक्षकों और समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया। साथ ही इस मौके पर जिलास्तरीय बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और सिधौली क्लब के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 48-45 से विजय हासिल की। मैच की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...