देवरिया, जुलाई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्तरीय जूनियर बालिका ताइक्वान्डो, पावरलिफ्टिंग व जूनियर बालक हॉकी, वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी विधायक सदर रहे। क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। हाकी प्रतियोगिता में स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया ने टास जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान ताइक्वान्डो में रिद्वी दिक्षित, अस्मिता सिंह, आयुषी कुशवाहा, अर्चना प्रजापति, स्नेहा पाण्डेय, तुषिका वर्मा, पुर्णिमा मोर्या, अस्मिता कुमारी, अदिती पटेल, तन्नु वर्मा को गोल्ड, सिद्वी विश्वकर्मा, सुनिधी चैहान, प्रतिका कन्नौजिया, आस्था तिवारी, आयुषी पाण्डेय, अदिती शर्मा, रिया पाण्डेय,प्रिया कुमारी, समृद्धी गुप्ता, अमुता राव अशु...