उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया और इनके बीच 11 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद स्टेडियम उन्नाव व खेलवीर उन्नाव के बीच फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में लंच हॉफ तक स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से दो गोल किए। वहीं खेलवीर की ओर से दो गोल दागे गए और दोनों टीमें दो-दो गोल से बराबर रहीं। अंत में पैनालटी शूट में खेलवीर ने चार-तीन से स्पोर्ट्स स्टेडियम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी मुकेश अग्रवाल, अरूणेश, आनन्द मोहन, मनोज, कुशमेष, विकास, शिवानी, सलोनी, ममता, रामसेवक, राजू, मोहित आदि मौजूद रहे। जिला क्...