रांची, अप्रैल 9 -- रांची। अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात और मांग पत्र सौंपा। अभिषेक ने छात्रों के लिए विवि मुख्यालय परिसर में प्रतीक्षालय एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की मांग की। स्पोर्ट्स एवं डीएसडब्ल्यू भवन में वाटर प्यूरीफायर लगवाने की मांग की। कुलपति ने कहा कि डीएसडब्ल्यू एवं स्पोर्ट्स सेक्शन भवन में तीन दिनों में वाटर प्यूरीफायर लगवा दिया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में प्रतीक्षालय एवं शौचालय की उचित व्यवस्था एक सप्ताह में कर दी जाएगी। अन्य मांगों पर भी कुलपति ने सकारात्मक जवाब दिया। प्रतिनिधिमंडल में बिपिन कुमार यादव, आकाश नयन, विशाल यादव, अमित कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार व अन्य शामिल थे। ---------...