रुद्रपुर, जून 6 -- - तीन माह से राज्य आंदोलनकारियो को पेंशन नहीं मिलने से आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन। खटीमा। तीन माह से राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन नहीं मिलने से नाराज आंदोलनकारीयो ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा।शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी और प्रदेश महासचिव आलोक गोयल के नेतृत्व में तहसील में पहुंचे और एसडीएम रविंद्र बिस्ट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा कि तीन माह से राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन नहीं मिली है जिससे उनके आगे आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। पूर्व में भी आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंप कर जल्द पेंशन दिए जाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।आंदोलनकारियों ने जल्द पेंशन निर्गत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में तरुण ठाकुर,पुष्कर दत्त...