रुडकी, दिसम्बर 2 -- क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में मंगलवार को स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्वाड्रा इंस्टीट्यूट न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बल्कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्र में नेतृत्व, शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन एवं व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में पहले दिन छात्रों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो खो, शतरंज, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. ऋषभ जैन, मनोज गोयल, अंकलक जैन, प्राचार्य जितेन्द्र राणा, नरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शेरोन प्रभाकर, डॉ अंकित त्यागी, संजय सैनी, डॉ. रजनीकांत,...