बरेली, नवम्बर 23 -- बरेली। नारायण कॉलेज में आयोजित स्पोर्ट्स वीक का समापन शनिवार को हुआ। बैडमिंटन में 56, वॉलीबॉल में 102 और चैस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 154 मैचों के बाद विजेताओं की घोषणा हुई। मुख्य अतिथि साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और रनर-अप खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए, जबकि विजेताओं को विशेष सम्मान मिला। बैडमिंटन में वंदना पाल और विशाल गंगवार, चैस में प्रदीप आर्य तथा वॉलीबॉल में एचएम टाइगर टीम विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन नंदिता देवयानी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...