महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरपीआईसी स्कूल सिसवा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन शुरू हुआ। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पं. अवधेश चौबे की अध्यक्षता में इसका शुभारंभ किया। ड्रम के मार्चपास्ट के साथ खेलों की श्रृंखता का प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। कबड्डी में जूनियर बालिका वर्ग में रेड हाऊस विजई रहा। वहीं दूसरे मुकाबलने में ग्रीन हाऊस विजेता रहा। निर्णायक मुकाबले में बालिका जूनियर कबड्डी वर्ग का विजेता रेड हाऊस रहा। बालक जूनियर वर्ग में रेड का मुकाबला ब्लू हाउस और येलो हाउस का मुकाबला ग्रीन हाउस के संग हुआ। फाइनल मुकाबला जूनियर बालक वर्ग में ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ, जिसमें विजेता ब्लू हाऊस रहा। कबड्डी सीनियर वर्ग में बालक में येलो का मुकाबला रेड से और ब्लू का मुकाबला ग्रीन से ...