गाजीपुर, नवम्बर 3 -- गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2025 का उद्घाटन नेहरू स्टेडियम गोरा बाजार में जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों में फिटनेस एवं आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। जनपद न्यायधीश ने प्रतियोगिता के प्रारम्भ में स्वयं बैडमिन्टन मैच में भाग लिया। तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के विषय में अपर जिला जज शक्ति सिंह ने बताया कि प्रथम दिवस बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। दूसरे दिन चेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं तृतीय दिवस को क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिताओं में सभी न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, गाजीपुर रुपेश रंजन, मोटर दुर्घटना दावा अ...