प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मिर्जापुर में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में घायल लालगंज अझारा की छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मामला अगस्त 2025 का है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बृजेश सिंह की 15 वर्षीय बेटी कीर्ति सिंह उक्त विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी। स्कूल के बच्चे 5 से 8 अगस्त 2025 तक मिर्जापुर चुनार में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभाग करने गए थे। इसमें बृजेश की बेटी कीर्ति भी गई थी। वहां 6 अगस्त को प्रतियोगिता के दौरान कीर्ति सिंह के दाहिने पैर के घुटने में पत्थर घुसने से गंभीर चोट आ गई। छात्र-छात्राओं को ले जाने वाली टीम ने इसकी सूचना नहीं दी। उसका समुचित इलाज भी नहीं कराया। दर्द निवारक ड्रग दिया गया। 8 अगस्त को वह स्टेशन पर आई त...