मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- कस्बें के आकांक्षा डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज प्रबंधन ने पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आकांक्षा डिग्री कॉलेज में आयोजित स्पोर्ट्स मीट दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता के फाइनल राउंड हुए। सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वरदान राव व स्नेहा सैनी को बेस्ट खिलाड़ी के पुरुष्कार से नवाजा गया। उन्हें विशिष्ट अतिथि आजाद सिंह ने मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्पोर्ट्स मीट में छात्राओं ‌की 100 मीटर दौड़ में स्नेहा सैनी ने प्रथम, इल्मा ने द्वितीय व भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को अखिलेश चौधरी ने पदक एवं मेडल देकर सम्मानित किया। छात्रों की 100 मीटर दौड़ में सुहेल ने प्रथम, वरदान ...