अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- सोमेश्वर। पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। अब पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइक से तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नशा तस्करी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एसओजी प्रभारी भुवन जोशी और एसओ सोमेश्वर कश्मीर सिंह ने रानीखेत तिराहा कोसी के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान स्पोर्ट्स बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविन्द्र बिष्ट निवासी ग्राम स्यूना ज्योली राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 10.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...