आगरा, अक्टूबर 10 -- - फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(एफईटी) के स्पोर्ट्स फेस्ट का रंगारंग शुभारंभ आगरा। आगरा कॉलेज के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(एफईटी) में अंतर-विभागीय स्पोर्ट्स फेस्ट लक्ष्य 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, टीमवर्क और फिटनेस के मूल्यों को मजबूत किया गया। तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन शुक्रवार को छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य 2025 का उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास है। इससे समय-प्रबंधन, नेतृत्व, समस्या-समाधान और मानसिक धैर्य जैसी कौशल क्षमताएं विकसित होंगी। फेस्ट संस्थान की खेल-संस्कृति को मजबूत करने के साथ परिसर में स्वास्थ्यवर्धक एवं समावेशी...