मेरठ, दिसम्बर 14 -- बहसूमा। रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में महिला इंस्पिरेशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल हर्षोल्लास, ऊर्जा और खेल भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीता शर्मा, नरेंद्र कौर सहोता, सुनीता आहूजा तथा विद्यालय डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने किया। छात्रों ने अनुशासन और एकता का सुंदर प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों की 50 मीटर रेस, बेलून रेस, रैबिट रेस, कप और बाल रेस कराई गई। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने मार्शल आर्ट्स, आत्मरक्षार्थ लाठी प्रदर्शन, डंबल पीटी, योग प्रदर्शन, ब्लाइंड रेस, मार्च पास्ट, बैडमिंटन, कबड्डी, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, टग ऑफ वार आदि में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर स्वाति अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर मनजोत कौर, कोऑर्डिनेटर हर्षिका अरोड़ा, धनवीर सिंह, प्रशांत कु...