हरदोई, नवम्बर 8 -- हरदोई। न्यू हाईट्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स फिएस्टा हुई। मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह प्राचार्य डायट ने शुभारम्भ किया। 400 मीटर साइकिल रेस में प्रथम शालू यादव, द्वितीय प्रियंका गौतम, 800 मीटर साइकिल रेस में प्रथम सात्विक, द्वितीय वीर प्रताप सिंह सोमवंशी रहा। क्रिकेट जूनियर बॉयज में पर्ल हाउस, मिडिल बॉयज में रूबी हाउस, खो-खो जूनियर गर्ल्स में पर्ल हाउस, खो-खो जूनियर बॉयज में एमरल्ड हाउस जीता। स्विमिंग में नीति वर्मा, अदित्री मिश्रा, आदर्श कुमार, नायरा सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अणिमा सनमानी एवं कनिष्क शर्मा ने प्रथम स्थान पाया। प्रधानाचार्या विनीता धनकर ने विजेताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...