सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- पाइन हॉल स्कूल में शनिवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। आयोजन का शुभारंभ नन्हे बच्चों के अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद बच्चों ने समूहों में आकर्षक ड्रिल्स प्रस्तुत कीं और सुंदर फिजिकल डिस्प्ले के जरिए अपनी फिटनेस और तालमेल का प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रिले रेस, हुला हूप, स्पाइडर रेस, बैलेंसिंग रेस और थ्री लेग्ड रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी गति, संतुलन और टीम भावना का परिचय दिया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अभिभावकों और निर्णायकों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी खिलाड़...