मथुरा, दिसम्बर 21 -- दून इंटरनेशनल स्कूल में प्री-प्राइमरी तथा कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स डे का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. जगदीश जिंदल, डॉ. मधुवन जैन, डॉ. बीएस सांगवान एवं डॉ. रंजना सांगवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कमल किशोर वार्ष्णेय, प्रबंधक मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज विज, प्रधानाचार्य विज्या शर्मा, प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य विषयक प्रस्तुतियों से हुआ। स्पोर्ट्स डे में सभी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय निदेशक मनीष ...