लखनऊ, नवम्बर 9 -- गौतमपल्ली क्षेत्र में दबंगों ने शिक्षा विभाग में स्पोर्ट्स टीचर आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी कर डंडों व धारदार हथियार से जख्मी कर दिया और गला दबाकर मारने की कोशिश की। आरोप है कि पीड़िता की बहनों के साथ मारपीट कर अभद्रता की गई। आरोपी घर पर कब्जे की नियत से आए दिन झगड़ा कर धमकाते हैं। पीड़िता ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। स्पोर्ट्स टीचर आदिवासी महिला ने मोहल्ले के दबंग सुरेश व उसके परिवार के लोगों पर गंभीर करने का आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सुरेश ने परिवार वालों के साथ मिलकर एक अक्तूबर को स्पोर्ट्स टीचर की साथ छेड़खानी कर डंडों व धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। जान से मारने के लिए कॉलर पकड़ कर घसीटा और गला दबा दिया। उसकी तीन अन्य बहनों की भी पिटाई कर उनके साथ अभद्रता की। आरोप है कि दबंग उनके मक...