बरेली, अक्टूबर 5 -- फरीदपुर। मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर फरीदपुर पुलिस ने निजी यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स टीचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी तंजीर आलम ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर को एडिट करके बनाया गया था। हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रघु प्रताप सिंह ने मामले की शिकायत की। उन्होंने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी तंजीर आलम निजी यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स टीचर है। मामले में इंस्पेक्टर राधेश्याम की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं निजी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि उनके यहां तंजीर आलम नाम का व्यक्ति स्पोर्ट्स टीचर नहीं है। उसे पिच बनाने के लि...