लखीमपुरखीरी, फरवरी 16 -- संपूर्णानगर। कस्बा के पब्लिक इंटर कालेज में अमर शहीद भगत सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन लियो स्पोर्ट्स क्लब संपूर्णानगर, हैप्पी इलेवन व गोला की टीमों ने जीत दर्ज की। सम्पूर्णानगर के पब्लिक इंटर कालेज के मैदान में नशा मुक्ति अभियान के तहत लियो स्पोर्ट्स क्लब एवं युवा जनहित सेवा समिति के तत्वावधान में ओलम्पियन अमर शहीद भगत सिंह स्मारक फुटवाल राज्य स्तरीय मैच के तीसरे दिन लियो स्पोर्ट्स क्लब सम्पूर्णानगर ने फतेहपुर, हैप्पी इलेवन ने महेंद्रनगर व गोला ने लखनऊ को हराकर जीत दर्ज की। गोला व लखनऊ के मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव जायसवाल, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट दिवाकर दुबे, रमन गौतम, संदीप शर्मा, श्यामलाल सोनी, आशीष गुप्ता, गुरजीत सिंह, जगदेव सि...