मोतिहारी, फरवरी 21 -- मोतिहारी,निप्र। स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में,गुरुवार को अंडर 12 का 5वाँ मैच और लीग का अंतिम मैच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और इलेवन स्टार लखौरा दोनों टीम फूल टाइम तक कोई गोल नहीं कर पाई जिसके कारण स्कोर 0-0 की बराबरी पर मैच समाप्त हुआ जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट-22 इलेवन स्टार लखौरा के जर्सी नंबर 05 पवन कुमार को प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने दिया। दोनों टीम को 5 मैच खेलना था जिसमें स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने दो मैच विजय रही, एक मैच हार गई एवं दो मैच बराबर रहा जिस कारण स्पोर्ट्स क्लब को कुल अंक 8 मिला एवं लखौरा ने एक मैच जीता, दो मैच हारा और दो मैच बराबर किया और इनका कुल अंक 5 मिला। स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ज्यादा अंक ले कर...