मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व. प्रदीप नंदन शर्मा स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच में स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी ने रक्सौल क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दिया। वहीं एक अन्य मैच में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब ने यंग एलेवन एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि ग्राउंड-3 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए रक्सौल क्रिकेट क्लब सिर्फ 73/10(19.4) के रन स्कोर पर सिमट गई। टीम के बल्लेबाज आदर्श ने 29 रन व फरहान के 20 रन बनाये। स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के गेंदबाज रवि ने 4 विकेट व प्रिंस ने 2 विकेट लिए। जवाब में स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी की टीम ने प्रिंस के नाबाद 50 रन व प्रशांत के नाबाद 9 रन की पारी के बदौलत 75/0(8.4) का स्कोर...