नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- खेल के मैदान में अपना जलवा दिखाने वाले युवाओं के लिए रेलवे में शानदार अवसर आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) साउदर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 67 पद निकाले गए हैं, जिन्हें अलग-अलग लेवल्स में बांटा गया है। लेवल 4 और 5 के लिए 5 पद, लेवल 2 और 3 के लिए 16 पद और लेवल 1 के लिए 46 पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी, जो लेवल के हिसाब से 18000 रुपये से 29200 रुपये तक होगी।कितना होगा आवेदन शुल्क आवेदन...