सहारनपुर, अगस्त 18 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने जानकारी दी कि स्नातक कक्षाओं में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं में से अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची संबद्ध महाविद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सूची में सम्मिलित पात्र छात्रों को महाविद्यालयों में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु द्वितीय ओपन मेरिट लिस्ट में स्थान प्रदान किया जाएगा। प्रवेश समन्वयक ने आगे कहा कि यदि स्पोर्ट्स कोटा की सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें संबंधित श्रेणी की वरीयता सूची से पूर्ण किया जाएगा। साथ ही, अनुसूचित जनजाति (एसटी) हेतु आरक्षित सीटों को अनुसूचित जाति (एससी) सीटों में समायोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने सभी महाविद्यालयों से अप...