मैनपुरी, फरवरी 22 -- नगर के आगरा बाईपास रोड स्थित राजकीय स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अयोध्या हॉस्टल को 2-1 के अंतर से पराजित कर चैंपियन बना। प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल मैच में मैनपुरी हॉस्टल को अयोध्या हॉस्टल ने 2-1 हराकर जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज एवं प्रयागराज हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज 2-0 जीतकर फाइनल में पहुंच गया। फाइनल मैच अयोध्या हॉस्टल तथा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ 2-1 के अंतर से जीतकर प्रतियोगिता का चैंपियन बना। विजेता टीम क...