लखनऊ, फरवरी 24 -- कप्तान अभिषेक कुमार के नेतृत्व में उतरी स्पोर्ट्स कॉलेज बी के खिलाड़ियों ने दमदार हॉकी खेलते हुए सोमवार को जीत दर्ज की। पंडित राम अवतार मिश्रा हॉकी टूर्नामेंट में खेले गए मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 3-2 से हराया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर खेले गए मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत से एक-दूसरे पर हमले शुरू किए, लेकिन पहले क्वार्टर में किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर में वाराणसी को पेनाल्टी कार्नर का मौका मिला, जिसे कप्तान शेखर ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में भी वाराणसी के चंदू ने मैदानी गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। चौथे और अंतिम क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने रणनीति बदली और वाराणसी के खिलाड़ी एक ...