गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खेलो इंडिया अस्मीता हॉकी लीग वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की खिलाड़ियों ने प्रथम और द्वितीय स्थान रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ओलंपियन अर्जुन अवार्डी प्रेम माया थीं। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर हॉकी संघ के सचिव माइकल एलेकजेन्डर थे। निर्णायक की भूमिका मोहमद तारिक, रोहित, धनेष एवं मनीष ने की। इस दौरान मैच देखने के लिए रीता मिश्रा और हाकी कोच नेहा सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...