हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बालक वर्ग की अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की टीम ने चम्पावत को 3-1 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। हल्द्वानी स्थित मिनी स्टेडियम में सोमवार को तीसरे स्थान के मुकाबले में देहरादून जनपद ने यूएसनगर को हराया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बढ़त हासिल कर ली, जिसे अंत तक बरकरार रखा। चम्पावत ने वापसी के प्रयास किए, लेकिन देहरादून की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे सफलता नहीं मिली। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में चम्पावत ने ऊधमसिंह नगर को 5-0 और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने जनपद देहरादून को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि उप क्र...