प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रही ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को भी पांच मैच खेले गए। स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, लखनऊ मंडल और रेलवे ने अपने मैच जीत लिए। पहला मैच स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और बिजनौर के मध्य खेला गया। गोरखपुर की कोमल पाल और वैशाली ने 1-1 और एरिका ने 2 गोल किए। बिजनौर की खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे मैच लखनऊ मंडल की टीम ने आठ गोल किए। अयोध्या की टीम गोल करने में नाकाम रही। लखनऊ के लिए सुनैना ने 3, पीतांबरी ने 2, पुष्पांजलि, अपराजिता और कोमल ने 1-1 गोल किया। तीसरा मैच अनवर हॉकी सोसाइटी और गोरखपुर मंडल के मध्य खेला गया। बेहद ही कांटे के मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल सका। मैच की समाप्ति तक दोनों ही टीमों ने 2 2 गोल किया। अनवर हॉकी सोसाइटी के ...