लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। कजाकिस्तान में अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इस प्रतियोगिता से पूर्व भारतीय भारतीय वॉलीबाल खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाना है। इस कैंप में कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में रजत सिंह, अप्रतिम भदौरिया, शिवम सिंह, कार्तिक सहरावत और आर्यन भारद्वाज शामिल है। इन खिलाड़ियों को इंडिया कैंप में प्रशिक्षित किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों से शनिवार को प्रमुख सचिव खेल मनीष चौहान ने मुलाकात की और उन्हें दमदार प्रदर्शन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कॉलेज के प्रशिक्षक विमल राय को भी बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे। प्रशिक्षक विमल राय ने बताया कि इन खिलाड़ियों ...