देहरादून, दिसम्बर 1 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में बुल्वज एफसी और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी ने जीत दर्ज की। पवेलियन ग्राउंड में सोमवार को मुकाबले खेले गए। पहले मैच में वुल्वज एफसी ने देहरा इलेवन एफसी को 06-01 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। राहुल माहरा ने 05वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को 01-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 16वें मिनट में हर्ष, 18वें मिनट में शिवांश, 21वें मिनट में राहुल माहरा, 28वें मिनट में सिद्धार्थ, 48वें मिनट में कुलदीप ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। देहरा इलेवन के अरुण ने टीम के लिए एक मात्र गोल किया। दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एफसी ने दून गढ़वाल हिरोज एफसी को 05-0 से हराया। पहला गोल राहुल ने 21वें मिनट में किया। इसके बाद अंशुवान ने 33वें और 37वें मिनट में गोल किया। चौथा...