देहरादून, जून 23 -- विश्व ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से आयोजित हॉकी ओपन बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और बालिका वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज विजेता रहे। पवेलियन और परेड ग्राउंड में सोमवार को विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुई। फुटबॉल अंडर-15 का फाइनल खेलो इंडिया सेंटर और केवी ओएनजीसी के बीच खेला गया। इसमें केवी ओएनजीसी ने 01-0 के अंतर से जीत दर्ज की। हॉकी ओपन बालक वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने एक्स स्टूडेंट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को 02-0 के अंतर से हराकर फाइनल कब्जाया। हॉकी ओपन बालिका वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज ने किशनपुर को 02-0 के अंतर से शिकस्त दी। बालिका ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जीजीआईसी ट्रेनीज ने ब्रदर्स क्लब को 25-21, 25-19 के अंतर से हराकर फाइनल अपने नाम किया। हैंडबॉल अं...