दुमका, सितम्बर 20 -- दुमका। प्रतिनिधि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कमार दुधानी दुमका में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन जेएसएसपीएस, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में आवासीय एवं जेएसएसपीएस को लेकर 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। शुक्रवार को लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शेष खिलाड़ियों का चयन 20 सितम्बर को जिला खेल समन्वयक ललित झा की देखरेख में संपन्न किया जाएगा। चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रांची में आयोजित होने वाली अंतिम चयन प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार के दिशा-निर्देशानुसार एवं सभी खेल संघों क...