धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित होगा। वहां आम लोगों के लिए स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं होंगी। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का बजट 10.5 करोड़ है। इस बाबत डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही योजना से संबंधित प्रजेंटेशन देखा। मौके पर डीसी ने कहा कि नगर आयुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है, जहां लोगों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, 400 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, क्रिकेट के लिए इनडोर शेड सहित अन्य सुविधाएं होंगी। योजना शीघ्र धरातल पर उतारी जाएगी। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित की जाएगी, जिससे कॉ...