बरेली, जुलाई 23 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मंडल रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन स्पोर्ट्स कैम्प-2025 का आयोजन 09 से 30 जून किया गया था। मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अधिकारी क्लब रोड में हुआ। मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समर कैम्प खेल प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 स्कूली बच्चों के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, हॉकी, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, ताइक्वांडो, सेपकटाकरा आदि खेलों में प्रतिभाग किया था। रेलवे की विजेता उपविजेता टीमों को मिले पुरस्कार बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर में अंतर विभागीय रेलवे प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबाल, बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस में प्रतिभाग विजेता और उपविजेता टी...