रांची, जून 17 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड सरकार के खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट की खरीद को लेकर कथित अनियमितताओं पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती और सबसे कम दर (एल-1) देने वाली कंपनी को दरकिनार कर, अधिक मूल्य पर सामान आपूर्ति करने वाली कंपनी (एल - 2) को ठेका दिया गया। यह सौदा लगभग छह करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। मरांडी ने कहा कि हाल के दिनों में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में घोटालों की सूचनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और कथित कमीशन आधारित निर्णय अब आम बात हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर...