मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। भावनपुर के स्पोर्ट्स कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। विरोध करने पर आरोपियों ने कारोबारी के घर पर फायरिंग कर दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो फुटेज के साथ पीड़ित कारोबारी ने एसएसपी को शिकायत की है। आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल हमले का मुकदमा दर्ज किया है और रंगदारी मांगने की धारा नहीं लगाई है। परिवार को खतरा बताकर सुरक्षा मांगी है। प्रकरण में सीओ को जांच और कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है। भावनपुर के इस्लामाबाद छिलौरा गांव निवासी विशेष कुमार का स्पोर्ट्स का कारोबार है। बताया कि सत्यम उर्फ भूरा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। सत्यम और उसके साथी लगातार धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। इस दौरान रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई, साथ ही 26 सितंबर ...