मेरठ, फरवरी 27 -- भावनपुर। भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड अब्दुल्लापुर में स्पोर्टस कारोबारी के कारखाने से मंगलवार रात चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर छत के रास्ते कारखाने में घुसे और सात क्रिकेट बैट, इंवर्टर, बैट्री, कटिंग मशीन, दस हजार की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिए। नंगला बट्टू निवासी सुमित कुमार की एलटीजी गुड्स के नाम से किला रोड पर खेल का सामान बनाने का कारखाना है। सुमित ने बताया कि मंगलवार रात को चोर उसके मकान की दूसरी मंजिल से होते हुए जीने का ताला तोड़कर कारखाने में पहुंचे। जहां पर लगभग 84 हजार रुपये कीमत के क्रिकेट बैट, इंवर्टर बैट्री, कटिंग मशीन, मेज की दराज में रखे दस हजार रुपये की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिए। सुबह कारखाने पहुंचे तो ताले टूटे देख घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लग...