रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। डीएम जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खेलों का विकास एवं अवस्थापनाओं को सुदृढ़ और पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहन समिति की आय वृद्धि पर विचार विमर्श किये गये। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सन्तोष कुमार ने बैठक के एजेण्डा पर बिन्दुवार चर्चा की और खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिलाधिकारी ने सींगन खेड़ा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स को अन्य खेलों की अवस्थापनाओं फुटवाल, बालीवॉल, कबड्डी आदि को बनाने, ऑनलाईन डिजिटल खेल प्रशिक्षण देने के लिये एक बड़ी स्क्रीन लगाये जाने का आश्वासन दिया और वर्तमान में फिजिकल मैदान में फ्लडलाईट एवं घास लगाने का पिच निर्माण कार्य को पूर्ण करते हेतु कार्य को अक्टूब...