जहानाबाद, जून 5 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पद्मश्री किशोर कुणाल के पुत्र शाएन कुणाल ने शहर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित द पार्क व्यू रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहानाबाद शहर में इको फ्रेंडली रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है। जो सराहनीय है। वहीं पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय में इस तरह के रेस्टोरेंट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिला प्रशासन के सौजन्य से पार्क में आने जाने वाले लोगों को बेहतर खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी। पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा कि शहर के एकमात्र पार्क में आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब पार्क में घूमने आने वाले लोग एवं आसपास के लोगों को पार्क में ही खाने पीने की सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्...