मेरठ, नवम्बर 26 -- सूरजकुंड स्थित स्पोर्ट्स कंपनी का अकाउंटेंट सोमवार को संदिग्ध हालात मे लापता हो गया। कंपनी मालिक और अकाउंटेंट की पत्नी गुमशुदगी दर्ज कराने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। रात तक युवक का पता नहीं चल सका था। कामिल पुत्र इकबाल सूरजकुंड पर स्पोर्ट्स कंपनी में अकाउंटेंट है और रामनगर गोलाकुआं पर किराये के मकान में रह रहा है। एक साल पूर्व झारखंड निवासी मुस्कान से युवक ने शादी की थी। कामिल के परिजन भोपाल में रहते हैं। सोमवार सुबह कामिल आफिस गया था, लेकिन शाम को घर नहीं आया। पत्नी मुस्कान ने कई बार मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ रहा। देरशाम मुस्कान ने पति के कार्यालय और कंपनी मालिक को कॉल कर दिया। लिसाड़ी गेट थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। कामिल के परिजनों को भी सूचना दी गई है। पत्नी शिकायत देने के बाद मायके के ल...