लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ्र। श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल एकेडमी में रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के साथ श्री अरविन्द गिरि स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. ओपी मिश्र ने की। समारोह में कक्षा 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यशस्वी सिंह, अवनीत कौर, त्रिशिका सिंह, आकाशदीप कौर, आरुषि मिश्रा, स्मिथ बाथम, आंशी वर्मा, हरपुनीत सिंह, अलीशा तथा सुप्रिया को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 10 में दिव्यांश पटेल, तनिष्क देव, सान्वी भट्ट, ओम शर्मा, तनु वर्मा, मनप्रीत, संदीप कौर, सिमरन अंसारी, सहज प्रीत और आर्यन जायसवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों के साथ प्रबंध निदेशक विधायक अमन गिरि, निदेशक मोहित पुरी और...